कोंच। थाना कैलिया के ग्राम हिंगुटा में ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन टूटकर घरेलू लाइन पर गिर गई जिससे ग्राम के घरों में ग्यारह हजार वोल्ट का करेंट दौड़ गया। हाई वोल्टेज करेंट से कनेक्शन धारियों के घरों के बिजली उपकरण धू धू कर स्वाहा हो गए।
इसी दौरान अपने विद्युत उपकरण बचाने के चक्कर में रविंद्र (28 वर्ष) पुत्र बालाराम करेंट की चपेट में आ गया और उसकी करेंट से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अन्य ग्रामीणों में करेंट की चपेट में आने से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से पूरे गांव में भय और शोक का माहौल पसर गया। घटना की सूचना जैसे ही थानाध्यक्ष कैलिया विनय दिवाकर को हुई तो वह जगनपुरा चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और रविंद्र के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है






Leave a comment