
माधौगढ़। प्रदेश में जंगलराज जैसे हालात प्रतीत होने पर कलमकारों ने आवाज उठानी शुरू कर दी है। गाजियाबाद में पत्रकार की सरेराह गोली मारकर हत्या करने से पत्रकारों में उबाल है। प्रदेश से लगातार पत्रकारों के उत्पीडऩ की खबरें आ रही हैं जिससे वह अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ घटनाएं की जा रही हैं लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।
गाजियाबाद में अपनी भांजी से छेडख़ानी की शिकायत पर पुलिस के नरम रवैए से आरोपियों के हौंसले बुलंद हुए और उन्होंने दिनदहाड़े पत्रकार विक्रम जोशी की गोली मारकर हत्या कर दी। नगर के सभी पत्रकार साथियों ने घटना पर आक्रोश जताते हुए परिजनों को एक करोड़ रुपए व सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुए एसडीएम सालिकराम को ज्ञापन दिया। इस दौरान अखिलेश सविता, अवधेश विश्वकर्मा, दीपक राजावत, मोनू शर्मा, डा. विनोद कुशवाहा, महेंद्र गौतम, दीपक उदैनिया, पवन याज्ञिक, वेदू याज्ञिक, रामकुमार अंडाई, प्रिंस द्विवेदी आदि थे।






Leave a comment