
चुर्खी। चुर्खी थाना अंतर्गत दंपति के बीच पांच वर्षों से चल रहे विवाद का उपनिरीक्षक की सूझबूझ से समाधान करा दिया गया जिसकी क्षेत्रवासियों ने काफी सराहना की।
चुर्खी थाना के ग्राम मुसमरिया निवासी माताप्रसाद की पुत्री शशि का की शादी वर्ष 2015 में संदीप कुमार पुत्र राधेश्याम राजपूत निवासी गोपालपुरा थाना माधौगढ़ के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों पक्षों में वाद विवाद शुरू हो गया जिससे उनके बीच दूरियां बढ़ती चली गई। मामला जब चुर्खी थाने में तैनात उपनिरीक्षक शिवकरन वर्मा के पास पहुंचा उन्होंने दोनों पक्षों को बुलवाया और पांच साल से उनके बीच पनपे मनमुटाव को समझाबुझाकर शांत कराया। एसआई शिवकरन वर्मा के प्रयासों से उनके विवाद का समाधान हो गया और वह फिर से साथ रहने को राजी हो गए। क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा उपनिरीक्षक शिवकरन वर्मा की सूझबूझ की सराहना की गई। यह पहला मामला नहीं है लगभग एक दर्जन एेसे मामलों को उपनिरीक्षक शिवकरन वर्मा अपनी सूझबूझ से निपटा चुके हैं।






Leave a comment