
आटा। नेशनल हाइवे के चमारी नाला के पास तेज रफ्तार ट्रक ने आगे ज रहे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर चालक उछलकर हाइवे पर गिर पड़ा और ट्रक के पहियों के बीच में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जिला कानपुर देहात थाना भोगनीपुर के ग्राम मऊ खास निवासी किशन पाल पुत्र पुजारी ट्रैक्टर से ईंटा डालने का काम करता था। शुक्रवार की सुबह वह उरई की तरफ से ईंटा डालकर वापस भोगनीपुर जा रहा था। इस दौरान वह आटा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित चमारी नाला के पास से गुजरा तभी झांसी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर में लगी ट्राली पलट गई और चालक उछलकर ट्रक के पहियों के नीचे आ गया। ट्रक चालक उस वक्त भी ब्रेक न लगा सका और ट्रैक्टर चालक को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां से निकल रहे राहगीरों ने जब हादसे को देखा तो उनके होश उड़ गए और घटना की खबर तुरंत आटा पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी सुधाकर मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक किशन पाल के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक ट्रक छोडक़र मौके से भाग निकला। फिलहाल ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
एक और हादसा होने से टला
घटना को अंजाम देने वाले ट्रक के पीछे एक तेज रफ्तार डीसीएम भी आ रही थी। जैसे ही ट्रक ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मारी तभी डीसीएम चालक के भी ब्रेक न लग सके जिससे उसने डीसीएम की स्टेयरिंग मोडक़र उसे डिवाइडर पर चढ़ा दिया जिससे वहां एक और बड़ा हादसा होने से बच गया।
ट्राली पलटने से हाइवे पर लगा जाम
ट्रक ने पीछे से ट्राली में टक्कर मारी जिससे ट्राली पलट गई और वहां आवागमन प्रभावित हो गया और वाहनों की कतारें लगना शुरू हो गई। पुलिस ने क्रेन द्वारा पलटी हुई ट्राली को हाइवे से हटवाया जिससे फिर से आवागमन शुरू हो सका।






Leave a comment