
माधौगढ़-मप्र से आने वाले ओवरलोड़ मौरंग ट्रकों से चौकी पुलिस की अवैध वसूली पर एसडीएम ने सख्त तेवर अपनाते हुए आधा दर्जन से ज्यादा ट्रकों को रात 12 बजे के बाद पकड़ लिया। एसडीएम की जांच में चौकी इंचार्ज अवैध उगाही के खेल में पूरे तरह संलिप्त पाए गए। अगर ऐसा नहीं है तो पुलिस रात भर बंगरा चौराहे पर बैठकर क्या करती है? जबकि एसडीएम दो दिन से लगातार अवैध मौरंग गाड़ियों को पकड़कर कार्यवाही करने में जुटे हैं। इससे तो यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि बंगरा चौकी इंचार्ज की मिलीभगत से रात में ओवरलोड़ मौरंग ट्रकों को लंबा फीलगुड कर निकलवाने का काम किया जाता है।
लगातार अवैध तरीके से बंगरा होते हुए मौरंग ट्रकों पर इंट्री के कारण पुलिस की रहमदिली रही तो एसडीएम सालिकराम ने कड़ा रुख अख़्तियार करते हुए बंगरा से मप्र सीमा तक रात को 12 बजे के बाद सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 9 अवैध मौरंग के ट्रकों को पकड़कर कोतवाली में खड़ा करवा दिया। ज़्यादातर ट्रकों के चालक मौके से फ़रार हो गए। जिन्हें पुलिस की सुपुर्दगी में मिझौना,गडेरना के पास खड़ा करवा दिया। अवैध तरीके से मौरंग के इस खेल पर एसडीएम ने चौकी इंचार्ज राजीवकान्त की जमकर क्लास भी ली। लेकिन उसके बाद भी सुबह के समय कुछ गाड़ियों को निकाला गया।






Leave a comment