जालौन। आर्थिक तंगी के चलते युवक ने घर के अंदर कमरे के कुंडे में रस्सी डालकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धंतौली निवासी फूल सिंह (28 वर्ष) पुत्र राजाराम मजदूरी का काम करता था। लाक डाउन के चलते मजदूरी न मिलने से घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी। इसके अलावा वह नशे का भी आदि था। परिवार में बूढ़े माता पिता के अलावा कोई नहीं था एवं आर्थिक तंगी के चलते घर खर्च चलाना काफी मुश्किल हो रहा था। एेसे में वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था जिसके चलते रविवार की सुबह वह अपने कमरे में गया और छत के कुंडे में रस्सी फंसाकर वह उस पर लटक गया। कुछ समय बाद जब परिजन कमरे में पहुंचे तो उसके शव को फंदे पर लटकता देखकर घर में कोहराम मच गया तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंचे एसआई बलराम शर्मा व नायब तहसीलदार आलोक कटियार ने ग्रामीणों की मदद से शव का नीचे उतरवाया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त संदर्भ में एसआई बलराम शर्मा ने बताया कि मृतक की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। वह नशे का भी आदी था। परिजनों के अनुसार आर्थिक तंगी व मानसिक स्थिति अच्छी न होने के चलते उसने फांसी लगा ली है।






Leave a comment