लखनऊ की किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ऐतिहासिक होने के साथ-साथ मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में पूरे देश में गौरवशाली स्थान बनाये हुए है। यूनिवर्सिटी के कुल सचिव के रूप में जब से सीनियर पीसीएस आशुतोष द्विवेदी ने कार्यभार संभाला है तब से इसकी प्रगति और नई उड़ान भरने लगी है। समय चक्र टाइम्स ने गत दिनों श्री द्विवेदी से बातचीत की। यहां प्रस्तुत है इस वार्ता के अंश-
प्रश्न- सर कोविड-19 महामारी किस प्रकार की है और इसका संक्रमण कैसे फैलता है।
श्री द्विवेदी- यह संक्रामक महामारी है जिससे पूरा विश्व तबाह है। स्वास्थ्य कर्मी योद्धा की तरह इस महामारी से जूझ रहे हैं और काफी हद तक उन्होंने इसकी लगाम थामने में सफलता हासिल की है। महामारी से बचाव के उपाय ही एक मात्र चारा है जिसके क्रम में मास्क पहनना अनिवार्य रूप से आदत में शामिल किया जाना चाहिए। मास्क पहनने पर अगर 15 मिनट तक भी संक्रमित के संपर्क में रहे तो भी असर नहीं होगा।
प्रश्न- सर जब से आपने कार्य संभाला है मेडिकल यूनिवर्सिटी की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए क्या ऐसे कार्य किये जो उल्लेखनीय हों।
श्री द्विवेदी- अभी तो चार-पांच महीने से कोरोना से निपटने की ही व्यस्तता बनी हुई है। इसके लिए अलग से 200 बैड का हास्पिटल बनाया गया है। इसमें कोरंटाइन के इंतजाम और डाक्टरों व अन्य स्टाफ को पीपीई किट मुहैया कराना आदि के कार्य किये गये हैं। बेहतर उपचार के लिए लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है। पूरा स्टाफ योद्धा के जज्बे से लैस होकर काम कर रहा है।
प्रश्न- सर आप एक वरिष्ठ पीसीएस अफसर हैं आने वाले प्रतियोगी छात्र/छात्राओं को इस पत्रिका के माध्यम से क्या संदेश देना चाहेंगे।
श्री द्विवेदी- इस समय जो महामारी फैली हुई है छात्र व छात्राओं को इससे बचाव करते हुए अपने लक्ष्य पर केन्द्रित रहना चाहिए। घर में वे अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से करते रहें। लक्ष्य को न भूलें।






Leave a comment