उरई। कोटरा थाना अंतर्गत पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही महिला को तेज रफ्तार डंफर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में मृतका का भतीजा भी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजा और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम सरावन निवासी जशोदा (40 वर्ष) पत्नी श्याम सुंदर राठौर के पिता काशीराम की शनिवार रात को मौत हो गई थी जिस वजह से रविवार की सुबह जशोदा अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अपने भतीजे पंकज के साथ ग्राम गोकुल थाना एरच जिला झांसी बाइक से जा रही थी। जब वह लोग कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुरकुरु के बाहर से गुजर रहे थे तभी तेज रफ्तार डंफर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी जिससे जशोदा रोड पर गिर पड़ी और डंफर ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि भतीजा घायल हो गया। हादसे के बाद चालक मय डंफर के मौके से भाग निकला। खबर पाकर मौके पर पहुंचे कोटरा कोतवाल सुधांशु पटेल ने घायल युवक को इलाज के लिए भेज दिया जबकि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।






Leave a comment