कदौरा। क्षेत्र के ग्रामीणांचल में बीती रात घर में घुसे युवक के खिलाफ महिला द्वारा आरोप लगाकर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई। वहीं पुलिस द्वारा आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की गई।
थाना कदौरा क्षेत्र के एक ग्राम निवासिनी विवाहिता द्वारा रविवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि बीते शनिवार की रात वह अपने घर पर अकेली थी तभी गांव का ही युवक घर में घुस गया व घर की लाइट काटकर अंधेरा कर दिया एवं उसके साथ छेडख़ानी का प्रयास किया। महिला के चीखने चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। विवाहिता द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। मौके पर गए उपनिरीक्षक संजय पाल द्वारा मौके से प्लास बरामद कर जांच पड़ताल की गई। वहीं आरोपी मौके से फरार मिला। मामले में पुलिस द्वारा जांच की बात कही गई।






Leave a comment