आटा। आटा थाना क्षेत्र के ग्राम ददरी में घर के पास ही बने गाय के बाड़े में वृद्ध का शव फांसी से लटकता मिला। सुबह जब उसकी पत्नी वहां पहुंची तब घटना की जानकारी हुई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
सोमवार की तडक़े आटा थाना क्षेत्र के ग्राम ददरी निवासी राजबहादुर की पत्नी श्यामरानी उर्फ बसंती अपने घर से महज बीस मीटर की दूरी पर बने गाय के पक्के बाड़े में गई थी। अंधेरा ज्यादा होने पर वह वापस अपने घर आई और अपने लडक़े को जगाया लेकिन जब लडक़ा नहीं जागा तो वह टार्च लेकर फिर से बाड़े में गई और गाय को ढूंढने के लिए अगल बगल टार्च से देखने लगी। इसी बीच जैसे ही उसने बाड़े के ऊपर रखे छप्पर में टार्च लगाई तो उनके होश उड़ गए। छप्पर की बल्ली से उसका पति राजबहादुर (60 वर्ष) पुत्र चन्ना का शव गाय को बांधने वाली रस्सी से लटक रहा था। यह देख वह जोर जोर से रोने पीटने लगी। शोरगुल सुनकर उसके लडक़े व बाकी परिजन भी वहां पहुंच गए और जैसे ही उन्होंने राजबहादुर को फांसी पर लटका देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि जब वह घटना स्थल पर पहुंचे तो शव पहले से ही नीचे रखा था। राजबहादुर की पत्नी श्यामरानी ने बताया कि वह रविवार की शाम को खेत से आए थे और हाथ पैर धोकर बाहर बैठ गए। खाना के लिए पूछा तो कहा कि थोड़ी देर से खाएंगे और फिर चले गए। इसके बाद उन लोगों ने ध्यान नहीं दिया। सुबह जब जागे वह फांसी के फंदे पर लटके थे। राजबहादुर के पास तीन बीघा जमीन है व आठ संतानें हैं जिनमें लडक़े सुखी, दौलत सिंह, अजय, संजय, मंगल, अनिल, शशि कपूर व पुत्जिन का पिता की मौत के बाद रो रोकर बुरा हाल है। वहीं अन्य परिजन घटना को लेकर कुछ बता नहीं पा रहे हैं। फिलहाल मामला खुदकुशी का बताया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा ने बताया कि वृद्ध शराब का आदि था व आए दिन घर वालों से गालीगलौज करता था।






Leave a comment