
इकौना हत्याकांड मामले में ली एसओजी टीम की क्लास, किए खुलासे को लेकर सवाल जवाब
कदौरा। कालपी में नवागंतुक सीओ द्वारा चार्ज संभालते ही कदौरा थाने का निरीक्षण करते हुए अभिलेखो को चेक किया गया। साथ ही वैध हत्याकांड मामले में एसओजी टीम की क्लास लेते हुए खुलासे को लेकर सवाल जवाब किया गया जिसमें शीघ्र खुलासे के निर्देश भी दिए गए।
ज्ञातव्य हो कि कालपी क्षेत्र में नवागंतुक सीओ राजीव प्रताप सिंह द्वारा सोमवार को पहली बार कदौरा थाने का निरीक्षण किया गया जिसमें थाने के समस्त अभिलेखो की जांच करते हुए लंबित विवेचनाओं का भी ब्यौरा लिया गया। वहीं क्षेत्र में वैध हत्याकांड मामले में एसओजी टीम की क्लास लेते हुए पूछताछ की गई एवं जल्द खुलासे को लेकर निर्देश दिए गए। वार्ता में सीओ राजीव प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि थाने का निरीक्षण कर वैध हत्या मामले में खुलासे को लेकर निर्देश दिए गए हैं






Leave a comment