उरई। शहर कोतवाली के अंतर्गत कोंच बस स्टैंड पर कोरोना काल की वजह से यात्रियों का आवागमन न हो पाने की वजह से दर्जनों की संख्या में बसों के पहिए थमे हुए हैं। बताया जाता है कि बस स्टैंड पर कोरोना काल में जब से लाक डाउन शुरू हुआ था तभी से बसों का संचालन वाहन स्वामियों द्वारा बंद कर दिया गया था लेकिन जब जिला प्रशासन ने बसों को चलाने की स्वीकृति प्रदान की तो यात्रियों का आवागमन न होने की वजह से फिर से बसों के पहिए थम गए। बस स्टैंड पर काफी तादात में वह बसें भी खड़ी हैं जिनका संचालन केवल वैवाहिक पार्टियों एवं टूर आदि में किया जाता है जिसकी वजह से सवारियों के मनोरंजन के लिए बसों में हजारों रुपए कीमत के इलेक्ट्रानिक सामान भी बस मालिकों द्वारा लगाकर रखे गए हैं।
बताया जाता है कि बीती रात्रि चोरों की निकली बारात ने पुलिस को चुनौती देते हुए बस स्टैंड पर खड़ी बसों में पांच बसों से एलईडी, पांच म्यूजिक सिस्टम, पांच इन्वेंटर सहित लाखों रुपए का सामान पार कर दिया और पास में ही बनी बस स्टैंड चौकी पुलिस को जरा भी भनक तक नहीं लगी। सुबह जब बस मालिक हेमंत सिंह गुर्जर उर्फ रिंकू दद्दा ग्राम परधानी व पप्पू खान निवासी मोहल्ला तिलक नगर को जानकारी हुई तो उन्होंने चौकी इंचार्ज हरीराम सिंह को इसकी लिखित तहरीर दी जिस पर चौकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।






Leave a comment