जालौन। अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हीरापुर निवासी वीरेंद्र कुमार का अ_ारह वर्षीय पुत्र विवेक कुमार सोमवार की सुबह लगभग पांच बजे घर से बाहर टहलने के लिए निकला था। ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी। टहलने के दौरान सुबह लगभग छह बजे सहाव मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने विवेक को टक्कर मार दी। हादसे में विवेक की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब गांव के लोग सडक़ पर निकले तो विवेक को मृत अवस्था में देखकर परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसआई गंगासागर ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे की खबर सुनकर युवक के घर में भी कोहराम मच गया।






Leave a comment