
सिरसाकलार-उरई. | जालौन सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक सुबोध गौतम ने स्थानीय थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान अभिलेखों का रख रखाव देखने के साथ थाना परिसर की साफ सफाई का जायजा लिया.
इस क्रम में सबसे पहले सीओ सुबोध गौतम को थाने की सलामी गारद ने गार्ड ऑफ़ ऑनर पेश किया. इसके बाद उन्होंने सभी रजिस्टरों का अवलोकन करने के साथ साथ मालखाने के सामान का सत्यापन किया. आरक्षी बैरिक के इंतजाम देखे. साफ सफाई का जायजा लेते हुए थाना प्रभारी अशोक वर्मा से कहा कि सफाई हर रोज होनी चाहिए. जल भराव के हल के लिए लोक निर्माण विभाग से वार्ता कर नाला निर्माण कराने को कहा.
जवानों से उन्होंने सीधे बातचीत की. उन्होंने पुलिस कर्मियों को हिदायत दीं कि अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शा न जाए. जबकि फरियादियों को संवेदनशीलता के साथ सुना जाए और आवश्यक होने उनकी रिपोर्ट दर्ज कर फ़ौरन कार्रवाई की जाए.थाना प्रभारी अशोक वर्मा के साथ उप निरीक्षक दिलीप वर्मा, रामचंद्र वर्मा, दीवान मान सिंह यादव व अन्य स्टाफ मौजूद रहा.






Leave a comment