उरई । यू-डायस डाटा कैप्चर फॉर्मेट की महत्ता को देखते हुए शासन द्वारा यूडायस फीडिंग हेतु प्रतिवर्ष लाखों रुपये की धनराशि जारी की जाती है। बावजूद इसके बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा इस बजट को हजम करने हेतु हरसंभव प्रयास किया जाता है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ०प्र० शाखा जालौन द्वारा जनपद में यू डाइस की सूचना आनलाइन भरने के लिए शिक्षको पर अनावश्यक दबाव बनाकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी विभाग जालौन द्वारा दिनांक 08.05.20, 21.05.20 को अनैतिक पत्र जारी कर दबाव बनाया जा रहा था जबकि शासन द्वारा प्रदेश के सभी शिक्षाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि शिक्षको प्रशिक्षण देते हुए से आफलाइन यू डाइस बुक विभाग प्राप्त कर खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय द्वारा भरा जायेगाI उक्त कार्य के लिए शासन द्वारा प्रदेश के लिए 17.06 लाख की धनराशि भी जारी की गयी थी। विभाग द्वारा जारी आदेश स्वयं दर्शाते है कि गबन करने की नियत से शिक्षको का वेतन रोकने की धमकी दे कर उनसे कैफे द्वारा जबरजस्ती यू डायस की बुकलेट भरायी गयीI इस परिप्रेक्ष्य में राष्ष्ट्रीय महासंघ जालौन द्वारा उक्त सम्पूर्ण प्रकरण में शासन एंव आयुक्त महोदय झांसी मण्डल से हस्तक्षेप की मांग की गयी जिसके क्रम में शिक्षा निदेशक झांसी को पत्र जारी जांच आख्या शीघ्र भेजने के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए है।
महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, जिला महामंत्री इलयास मंसूरी, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, जिला संगठन मंत्री तनवीर अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष जालौन बृजेश श्रीवास्तव ने एडी बेसिक झांसी से मांग की है कि उक्त प्रकरण की जांच पूर्ण निष्पक्षता से की जाए जिससे आगामी वर्षों में यू-डायस भराने के नाम पर शिक्षकों का शोषण रोका जा सके।






Leave a comment