
दो तमंचों व चार जिंदा कारतूसों के साथ चोरी की होंडा सिटी कार बरामद
माधौगढ़ इंस्पेक्टर की तत्परता से मिली सफलता
माधौगढ़। कोतवाली पुलिस ने अपनी क्षमताओं का एहसास कराते हुए अपराध और अपराधीमुक्त अभियान को बढ़ाते हुए सटीक सूचना पर चेकिंग और गश्त के दौरान अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की लग्जरी कार होंडा सिटी बरामद कर ली है। इस गिरोह से अन्य वाहनों की चोरी का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर सभी को जेल भेज दिया है।
जिले में नए कप्तान के आते ही पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है जिसके चलते मंगलवार की रात इंस्पेक्टर बीएल यादव अपने हमराहियों व बंगरा चौकी इंचार्ज के साथ वाहन चेकिंग और गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर मप्र की ओर से आते समय तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोरों दिलशाद पुत्र शहजाद, जितेंद्र पुत्र श्यामसुंदर व इमरान पुत्र फीरोज निवासीगण औरैया को मिझौना तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में मप्र की ओर से चोरी की गाड़ी से आ रहे थे लेकिन चौकी इंचार्ज राजीवकांत, कांस्टेबिल गोपाल दीक्षित, पदमाकर द्विवेदी, भूरेंद्र सिंह और रामखिलावन ने उनके मंसूबों को सफल नहीं होने दिया और सूचना मिलते ही घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से दो तीन सौ पंद्रह बोर के तमंचे, चार जिंदा कारतूस और दिल्ली नंबर की लग्जरी होंडा सिटी कार बरामद हुई है। माधौगढ़ इंस्पेक्टर बीएल यादव ने बताया कि पूछताछ में उन्होंने दिल्ली से गाडिय़ां चोरी करने की बात स्वीकार की है। फिलहाल सभी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कई थानों में दर्ज हैं मामले
अंतर्राज्यीय वाहन चोर दिलशाद के खिलाफ औरैया जनपद के बिधूना सहित माधौगढ़ में दो मामले दर्ज हैं। वहीं जितेंद्र पुत्र श्यामसुंदर के खिलाफ औरैया, कानपुर देहात, माधौगढ़ में कुल सात मामले दर्ज हैं। इमरान उर्फ काकू पुत्र फिरोज पर भी माधौगढ़ में दो मामले दर्ज हैं।






Leave a comment