
अयोध्या धाम में शिलापूजन और शुभ मुहूर्त में नींव में डालने के लिए दी गई मिट्टी
कालपी। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम में शिलापूजन और शुभ मुहूर्त के समय नींव में डाले जाने के लिए मां जमुना के पवित्र प्रसिद्ध पौराणिक किलाघाट व प्रसिद्ध मंदिरों से पवित्र जल व कालपी धाम व्यास पीठ की पावन मिट्टी व सबसे बड़ी नागा गद्दी बड़ा स्थान तथा मां वनखंडी देवी शक्तिपीठ धाम की पावन मिट्टी एकत्रित करने के साथ जिला नेतृत्व को सौंपी गई।
इस दौरान प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष भास्कर अवस्थी, जिला संजोयक मोनू पंडित, जिला सह संयोजक दीपक शर्मा, जगत यादव विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष, सौरभ गांगुली जिला मिलन केंद्र प्रमुख, कालपी नगर संयोजक हर्ष विश्नोई, नगर सह संयोजक दीपांकर गुप्ता, नगर सह संयोजक पीयूष रायक्वार, गगन चौहान नगर सह संयोजक, प्रखर गुप्ता नगर सुरक्षा प्रमुख, अमित पाल बजरंग दल, अक्षय द्विवदी बजरंग दल, अवधेश सोनी बजरंग दल आदि मौजूद थे।
इनसेट–
क्रोंच नगरी से गई पवित्र मिट्टी
कोंच। क्रोंच ऋषि की नगरी कोंच से गुरुवार को अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन के लिए पवित्र मिट्टी विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सहयोग से भेजी गई। कैलिया रोड स्थित प्राचीन व प्रसिद्ध हनुमान मंदिर दोहर सरकार की पवित्र मिट्टी को विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष डा. भास्कर अवस्थी के निर्देश पर कार्यक्रम संयोजक एवं विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष साकेत शांडिल्य व बजरंग दल नगर संयोजक आकाश उदैनिया ने वेद मंत्रोचारण के बीच पवित्र मिट्टी लेकर राम जन्मभूमि अयोध्या के लिए दिन गुरुवार को प्रस्थान किया। इस अवसर पर पं. संजय रावत, दोहर सरकार समिति अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी, अनुज मिश्रा, संदीप शांडिल्य, पुजारी कमलेश दुबे, आनंद दुबे, आशीष पोरवाल, अनुज गहलोत, अवधेश पटेल आदि मौजूद रहे।






Leave a comment