
कालपी पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने
कार सवार पिता पुत्री ने कालपी पुलिस को दिया दिल से धन्यवाद
कालपी। गुरुवार सुबह कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत झांसी कानपुर नेशनल हाइवे पर जोल्हूपुर मोड़ के समीप एक पिता व पुत्री कार से कानपुर की ओर जा रहे थे तभी हाइवे पर जाम लग जाने के कारण कार चालक पिता अपनी गाड़ी को डिवाइडर पर चढ़ाकर दूसरी ओर निकालने लगा लेकिन डिवाइडर पर पानी व गीली मिट्टी होने के कारण गाड़ी फंस गई। कार सवार करीब तीन घंटे तक डिवाइडर में फंसे रहे। वहीं राहगीरों से मदद भी मांगी लेकिन किसी ने मदद नहीं की।
राहगीर की सूचना पर मौके पर कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल वर्मा ने अपने पुलिस बल के साथ पहुंचकर डिवाइडर पर फंसी कार को निकलवाया व कार में फंसे पिता व पुत्री को बिस्कुट व पानी पिलाकर समस्या का समाधान किया। वहीं तीन घंटे से फंसे कार सवार पिता व पुत्री ने इस संकट में मदद करने को लेकर कालपी पुलिस को दिल से धन्यवाद दिया। वहीं पुत्री ने कहा कि कालपी पुलिस ने आज उसके भाई की तरह सहायता की है जिसके लिए कालपी कोतवाली पुलिस के प्रत्येक सिपाही को इस सराहनीय कार्य को लेकर दिल से धन्यवाद दिया।






Leave a comment