
उरई। कोरोना वायरस से समाज को किसी न किसी रूप में बचाने के लिए अपना योगदान देने वालों को ग्रामीण सेवा फाउंडेशन के द्वारा कोरोना फाइटर के रूप में सम्मानित किया गया। साथ ही कोरोना को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन जगम्मनपुर के पचनद पर किया गया जिसमें बतौर अतिथि माधौगढ़ पुलिस उपाधीक्षक संजय शर्मा, प्रभारी निरीक्षक रामपुरा संजय मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश उदैनिया, एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक जितेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार प्रिंस द्विवेदी माधौगढ़ मौजूद रहे।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक माधौगढ़ संजय शर्मा ने कहा कि ग्रामीण सेवा फाउंडेशन के कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने यहां बीहड़ांचल में कोरोना से बचाव और एहतियात बरतने की जानकारी लोगों को दी। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की बहुत आवश्यकता है। प्रभारी निरीक्षक संजय शर्मा ने कहा सभी लोग मास्क का प्रयोग अवश्य करें, सेनेटाइजर के अभाव मे साबुन का प्रयोग करें और सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें। शाखा प्रबंधक, पत्रकार द्वय ने भी कोरोना से बचाव के उपाय बताए। इस दौरान जिले के विभिन्न भागों से आए पत्रकारों पत्रकारों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया जिनमें चौकी प्रभारी जगम्मनपुर भगत सिंह बौद्ध, आशीष समेले कोंच, अमित प्रजापति, मु. जीशान राईन, जीवन यादव, दयाशंकर पाल, दिनेश रायक्वार पहाडग़ांव, मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ़, महेंद्र गौतम माधौगढ़, विजय कुमार गौतम कालपी शामिल रहे। संस्था के जिलाध्यक्ष आकाश राठौर, कप्तान सिंह राठौर ने संयुक्त रूप से आभार ज्ञापित किया।






Leave a comment