कालपी। कालपी कोतवाली क्षें के कोतवाली दुर्गा मंदिर के आसपास भीख मांग कर अपना जीवन यापन करने वाला तकरीबन पचास वर्षीय अज्ञात भिखारी वहीं पड़ी बैंच पर अक्सर सोता था।
मंगलवार को उसकी हृदय गति रुक गई। जब उसे बैंच पर मृत अवस्था में लोगों ने देखा तो इसकी सूचना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह को दी। उन्होंने हल्का इंचार्ज सुनील कुमार सैनी को सूचना दी। इसके बाद उसके शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी लाया गया तथा पंचायतनामा भरकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई तथा नाम पता अज्ञात होने के कारण पहचान करने की कोशिश में कोतवाली पुलिस जुटी रही।






Leave a comment