आटा। नेशनल हाइवे स्थित सांई मंदिर के पास पेट्रोल पंप के किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बाइक पीछे से जा टकराई जिससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने एनएचएआई की एंबुलेंस से उरई मेडिकल में भर्ती कराया।
कानपुर देहात के गांव देवराहट के रहने वाले गोरेलाल पुत्र सीताराम अपने साथी राघवेंद्र पुत्र जगदीश के साथ उरई जा रहा था। इस दौरान वह कालपी कोतवाली के सांई मंदिर के पास से गुजरा। बाइक की रफ्तार तेज होने की वजह से गोरेलाल संतुलन खो बैठा और हाइवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई जिससे बाइक सवार दोनों युवक उछलकर सडक़ पर गिर पड़े और लहूलुहान हो गए। हेलमेट न लगाए होने की वजह से चालक गोरेलाल के सिर में गहरी चोट आई। हादसे से मौके पर हडक़ंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एनएचएआई की एंबुलेंस से उरई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज रविशंकर मिश्रा ने बताया कि बाइक चालक गोरेलाल हेलमेट नहीं लगाए था जिसकी वजह से उसके सिर में चोट आई है। उसकी हालत नाजुक है।






Leave a comment