उरई। सडक़ पार कर रहे युवक को तेजरफ्तार पिकअप चालक ने टक्कर मार दी। इससे युवक घायल हो गया जिसे राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई जबकि पिकअप चालक फरार हो गया।
सोमवार की देर शाम को रेंढऱ थाना क्षेत्र के ग्राम ईगुई निवासी अशोक कुमार सडक़ पार कर रहे थे तभी बंगरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। इससे अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उपचार के दौरान उनकी मंगलवार को मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि पिकअप चालक फरार है। मृतक के पुत्र अवधेश कुमार की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।






Leave a comment