आटा। भदरेखी रोड स्थित बंबा के पास दो मोटरसाइकिलें आपस में भिड़ गई जिसमें एक बाइक में सवार चाची भतीजे घायल हो गए। वहां से निकल रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उरई अस्पताल में भर्ती कराया।
रविवार को आटा थाना के ग्राम बीजापुर निवासी रोहित (22 वर्ष) अपनी चाची कमला (36 वर्ष) पत्नी ब्रजपाल को लेकर किसी काम से उरई जा रहा था। जैसे ही वह भदरेखी बंबा के पास पहुंचा तभी भदरेखी के तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी बाइक टकरा गई जिससे चाची भतीजे उछलकर सडक़ पर गिर पड़े। वहां से निकल रहे राहगीरों में हादसे को देख हडक़ंप मच गया और तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उरई अस्पताल में भर्ती कराया।






Leave a comment