
कालपी। कालपी कोतवाली के अतिथि गृह में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में पुलिस के अधिकारियों व सिपाहियों की बैठक संपन्न हुई जिसमें अपराधों को रोकने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश के अलावा बीते एक माह में अच्छा कार्य करने के लिए ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज के अलावा दो सिपाहियों को फूलमालाओं व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा ली गई पुलिस स्टाफ की मीटिंग में कहा गया कि जो भी प्रार्थना पत्र सोमवार से शनिवार तक आते हैं उनका निस्तारण शनिवार तक करना है तथा रविवार को आराम करिए। यदि कोई जरूरत होगी तो सूचित किया जाएगा। छोटे मोटे मुकदमों में चार पांच दिन में चार्जशीट लगाकर काम खत्म करें। इसके अलावा सिपाही बीट नहीं लिखाते हैं इसलिए हर सिपाही तीन से चार बीट अवश्य लिखाएं तथा अपने अपने हलका क्षेत्र में चोरी न होने दें तथा यदि कोई बड़ी घटना होती है तो दरोगा तुरंत हलका व चौकी क्षेत्र देखे बगैर घटना स्थल पर पहुंचे क्योंकि दरोगा कोतवाली क्षेत्र का होता है। आम जनमानस से सामान्य व्यवहार करें तथा अपराधियों पर नजर रखें। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोतवाली क्षेत्र में अच्छी पुलिसिंग का काम करने वाले ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज रविशंकर मिश्रा व सिपाही भूपेंद्र व गोपाल को सम्मानित किया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने फूलमालाओं व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया तथा आगे भी यही सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान क्राइम इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा, एसएसआई धीरेंद्र कुरील, उपनिरीक्षक ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज रविशंकर मिश्रा, सूर्यभान सिंह, सुनील कुमार सैनी, हरीशंकर अवस्थी, कमल किशोर, गजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, प्रहलाद प्रजापति उपनिरीक्षक के अलावा अमर सिंह, बृजेश शर्मा, शिवकुमार रावत, जितेंद्र परिहार, आकाश जैन, रणविजय सिंह, ब्रह्मदेव, संजय, विनीत मिश्रा, राकेश, अंकित पांडेय, राव वीरेंद्र, सत्यभान, विष्णु कुमार, इंद्रीश, लोचन सिंह, विनय, राजीव कुमार, आदर्श तिवारी, घनश्याम मिश्रा, गोपाल, भूपेंद्र, रितेश, योगेंद्र, राजकुमार, कुसुमलता तिवारी, नेहा, संध्या, कुंती आदि बड़ी संख्या में पुलिस स्टाफ मौजूद था।






Leave a comment