एक आरोपी भागने में हुआ सफल, तमंचा व बाइक बरामद
कोंच। पिछले दिनों अपने भाई के साथ रक्षाबंधन मनाने मायके जा रही विवाहिता का पर्स छीनकर भागे बाइक सवारों में से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि एक मौके से भाग जाने में सफल हो गया।
मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने बताया कि मोहल्ला जवाहर नगर निवासिनी विनीता राठौर पत्नी सुदीप कुमार गत 2 अगस्त को अपने भाई शैलेंद्र के साथ ग्राम बिरगुवां रक्षाबंधन मनाने जा रही थी तभी एट रोड पं. रामस्वरूप रावत मेमोरियल इंटर कालेज के आगे निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति उसका पर्स झटक कर भाग निकले थे। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह के मार्गदर्शन  और पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय के नेतृत्व में रविवार को प्रभारी निरीक्षक इमरान खान अपने हमराहियों के साथ गश्त पर थे और चेकिंग कर रहे थे तभी उक्त घटना को अंजाम देने वाले लवरेज पुत्र अफजाल अहमद निवासी मोहल्ला लाजपत नगर, राजकुमार पुत्र राजाराम निवासी महंत नगर को घुसिया रोड रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया जबकि इनका एक साथी राहुल यादव उर्फ बंटा पुत्र बड़े लला मोहल्ला तिलक नगर कोंच भागने में सफल रहा। पकड़े गए आरोपियों में एक के पास से एक जिओ का मोबाइल व तेरह सौ रुपए जबकि दूसरे आरोपी लवरेज के पास से तीन सौ पंद्रह बोर का देशी तमंचा व तीन अदद कारतूस बरामद गिए गए। साथ ही घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल भी बरामद हुई।

Leave a comment

Recent posts