
उरई। ईदगाह के पास रहने वाली दलित युवती द्वारा आत्महत्या करने के मामले में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कड़े तेवर दिखाये। उनके भेंट करने के बाद एसपी डा0 यशवीर सिंह ने फौरी कार्रवाई के तौर पर इस मामले में बल्लभ नगर चैकी इंचार्ज योगेश कुमार पाठक को लाइन हाजिर कर दिया। उल्लेखनीय है कि शनिवार को ही इसकी जांच मजिस्ट्रेट को सौपने की घोषणा कर दी गई थी।
विधायक श्री वर्मा भाजपा के जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना के साथ मृत युवती के घर भी उनके शोक संतप्त स्वजनों को सांत्वना देने पहुचे। उन्होंने मृतका निशु अहिरवार के पिता कल्लू अहिरवार और मां को आश्वासन दिया कि तीन दिन में मजिस्ट्रेटी जांच की रिपोर्ट प्राप्त कर आप लोग जैसा चाहेंगे वैसी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करा दी जायेगी। दोषी पुलिस कर्मियों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा।
ध्यान रहे कि मामला यह है कि गत शुक्रवार को निशु अपनी दो सहेलियों के साथ बलदाऊ चैक के पास दुकान में अपना मोबाइल ठीक कराने गई थी। इस दौरान उन लोगों का दुकान संचालक से विवाद हो गया। दुकान संचालक ने लड़कियों पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने इस सिलसिले में निशु को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की हालांकि रात में उसे लिखा पढ़ी में छोड़ दिया गया था। बाद में घर पहुचकर उसने ग्लानिवश फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हिरासत में निशु के साथ मारपीट और दुव्र्यवहार किया। जिससे वह बेहद क्षुब्ध हो गई थी इसी भावावेश में उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।






Leave a comment