कालपी। कालपी कोतवाली पुलिस के जागरूक सिपाहियों ने बीती रात्रि एक बजे यमुना नदी में कूदने जा रहे युवक को पकडक़र सकुशल परिवारीजनों को सौंप दिया। परिवारीजनों ने पुलिस के इस कार्य की जमकर प्रशंसा की।
कोतवाली कालपी को बीती रात्रि एक बजे के करीब सूचना मिली एक युवक जिसका नाम शाहबाज (21 वर्ष) पुत्र लाईक निवासी कस्बा कालपी है वह यमुना ब्रिज पर खुदकुशी करने के इरादे से खड़ा है। सूचना पर कोबरा के जांबाज सिपाहीआरक्षी गोपाल सिंह व आरक्षी भूपेंद्र सिंह तुरंत यमुना ब्रिज पर पहुंचे तो उक्त युवक उन्हें वहां खड़ा मिला जिस पर उन्होंने उसे पकड़ लिया और समझा बुझाकर कोतवाली कालपी लाए। प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह द्वारा युवक को उसके घरवालों के सुपुर्द किया गया। युवक के परिवारवालों ने पुलिस के इस कार्य पर खुशी जाहिर की तथा एेसे जांबाज सिपाहियों को कोटि कोटि बधाई दी गई।






Leave a comment