उरई. जिले में तीन वर्ष की समयावधि पूरी कर चुके तीन पुलिस क्षेत्राधिकारियों को शासन की नीति के तहत रविवार को यहां से स्थानांतरित कर दिया गया है.
नगर पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार इस क्रम में अम्बेडकर नगर, सीओ जालौन सुबोध गौतम आज़मगढ़ और सीओ माधौगढ़ संजय शर्मा फतेहपुर भेजे गए हैं,
उधर प्रयागराज में पदस्थ राम प्रकाश दोहरे., खीरी में पदस्थ विजय आनंद और अम्बेडकर नगर में पदस्थ वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव जालौन भेजे गए हैं.






Leave a comment