उरई। सडक़ पर जा रहे बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शनिवार की देर शाम को रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मजीठ निवासी ऋषि कुमार पुत्र ब्रह्मशंकर अपनी बाइक से कस्बा व थाना सिरसा कलार आ रहे थे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। इससे ऋषि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के पिता ब्रह्मशंकर की तहरीर पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।






Leave a comment