जालौन। शराब के लिए पिता द्वारा रुपए न देने पर युवक ने फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया लेकिन रस्सी टूटने से युवक बचा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भेजा।
नगर के मोहल्ला खंडेराव निवासी अ_ाइस वर्षीय युवक चंद्रपाल पुत्र फूल सिंह वर्मा ने शनिवार की देर शाम घर के बाहर लगे नीम के पेड़ पर रस्सी का फंदा डाल लिया और उस पर लटककर जान देने प्रयास किया लेकिन रस्सी उसका भार नहीं सह पाई और उसके लटकते ही रस्सी बीच से टूट गई। नीचे गिरने पर उसके सिर में चोट आई जिससे वह घायल हो गया। आनन फानन में पिता ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने घायल युवक को अस्पताल भेजा। पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा शराब व जुए का आदी है। अपनी लत को पूरा करने के लिए उसने मकान भी गिरवी रखकर रुपए खर्च कर लिए हैं। सुबह वह उनसे दस हजार रुपए मांग रहा था। जब उन्होंने रुपए नहीं दिए तो वह घर से चला गया इसके बाद शाम को घर आया और अपनी मां से शराब के लिए रुपए मांगने लगा। जब उन्होंने भी रुपए नहीं दिए तो उसने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। पिता ने पुलिस से उनके बेटे को समझाने की गुहार लगाई है।






Leave a comment