आटा। आटा के ग्राम संदी निवासी पचास वर्षीय महिला की रविवार को कूलर साफ करते समय करेंट लगने से मौत हो गई। परिजन उसे उरई ले गए थे जहां डाक्टर ने झांसी के लिए रिफर कर दिया था लेकिन रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया।
रविवार की सुबह उमाचरण की पत्नी संध्या अपने कूलर का प्लग बिना हटाए ही उसे पानी से साफ करने लगी। जैसे ही संध्या ने कूलर में साफ करने के लिए गीला कपड़ा डाला वैसे ही वह करेंट की चपेट में आ गई जिससे वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी। उसके पति उमाशंकर ने उसको जमीन पर पड़ा देखा तो उसके होश उड़ गए और उसे तत्काल इलाज के लिए उरई ले गए जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे झांसी के लिए रिफर कर दिया लेकिन रास्ते में संध्या की मौत हो गई। संध्या की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।






Leave a comment