एट। एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिरौना ग्राम में दीपा यादव उर्फ दया (35 वर्ष) पत्नी गजेंद्र यादव उर्फ गुल्ले ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई।
दीपा की शादी छह वर्ष पहले हुई थी व उसको एक लडक़ा व एक लडक़ी है। पति गुल्ले यादव छोटे काश्तकार है और खेती किसानी का काम करता है। बताया जाता है कि उसके पिता जानवरों के लिए चारा लेने के लिए खेतों पर गए थे उसी बीच मकान के छत में लगे हुक से साड़ी के द्वारा दीपा ने फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई।






Leave a comment