कालपी। कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर मोड़ क्रासिंग से कालपी की ओर पचास वर्षीय अज्ञात महिला की ट्रेन से कटने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही ज्ञानभारती पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है लेकिन मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह आठ से नौ बजे के करीब एक पचास वर्षीय महिला जोल्हूपुर मोड़ क्रासिंग से कालपी की ओर आधा किलोमीटर पहले रेलवे ट्रैक पर महिला का शव पड़ा मिला। लाइनमैन ने रेलवे ट्रैक को चेक करने के दौरान शव को देख स्टेशन अधीक्षक कालपी व कालपी कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह ने ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज रविशंकर मिश्रा को घटना की जानकारी दी तथा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उपनिरीक्षक रविशंकर मिश्रा के मुताबिक मृतक महिला किसी भले परिवार की नजर आ रही है लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसके पास से दो चाबियां गुच्छे, साठ रुपए नकद, नाक में कील, कान में टाप्स व हाथ में पीतल की चूड़ी पहने है। पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या करने की बात कह रही है।






Leave a comment