भाजपा नेताओं ने हनुमान मंदिर पर किया महामृत्युंजय का जप
उरई। देश में लगातार बढ़ रही कोरोना की वैश्विक महामारी की रोकथाम एवं कोरोना संक्रमित भाजपा नेताओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं ने रामनगर स्थित हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना के साथ महामृत्युंजय मंत्र का जप किया।
रविवार को रामनगर स्थित हनुमान मंदिर पर भाजपा नेताओं ने कोरोना महामारी को लेकर विशेष पूजा अर्चना कर हवन किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने देश में कोरोना महामारी को रोकने एवं कोरोना से संक्रमित संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व अन्य वरिष्ठ नेताओं के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना जी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता, मनोज पालीवाल, नगर अध्यक्ष द्वितीय डा. गिरीश चतुर्वेदी, हरेंद्र विक्रम सिंह, प्रशांत तिवारी, सुभाष पिंडारी, सोनू चौहान, रामू गुप्ता, रामकिशोर गेंड़ा, प्रमोद लुहारी, सत्यम निरंजन, सोनू परिहार, आकाश गहोई आदि मौजूद रहे।






Leave a comment