कोंच। भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल की अगुवाई में सोमवार को सात सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी अशोक कुमार को सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि रवि फसल 2019 -20 का हरी मटर का बीमा फसल नष्ट होने पर टोकियो बीमा कंपनी द्वारा सौ प्रतिशत देय था लेकिन आज तक किसानों को बीमा की देय धनराशि कंपनी द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई। वहीं आधार नंबर में सुधार नाम एवं पता में सुधार कराकर पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा किसानों के खातों में अविलंब भेजा जाए और जो किसान दैवीय आपदा फंड 2019-20 के राहत पैकेज से वंचित रह गए हैं उनका भुगतान किया जाए। साथ में ग्राम प्रधानों द्वारा बनाई गई गौशाला को व्यवस्थित ढंग से संचालित किया जाए जिससे खरीफ की फसलें सुरक्षित हो सकें। ग्राम दिरावटी सहित कई ग्रामों में रात दिन आवारा सुअर परेशान कर रहे हैं ऐसे सुअर पालकों पर लगाम लगाई जाए। साथ ही नलकूप संख्या 94 की केबिल बदलवाई जाए। अंत में भारतीय किसान यूनियन ने ने मांग की कि विद्युत विभाग की लापरवाही से दशरथ पुत्र देवीदीन निवासी ग्राम कुंवरपुरा की भैंस डबल पोल पर करेंट से मर गई थी जिसका मुआवजा दिलाया जाए। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts