
उरई | कोविड-19 के काल में चिकित्सा के कार्य में लगे चिकित्सकों एवं अन्य मेडिकल कोरोना योद्धाओं का कार्य अत्यन्त महान है। इनके द्वारा अपने स्वास्थ्य एवं परिवार की चिन्ता करे बगैर समाज सहित में किया जा रहा योगदान अत्यन्त सराहनीय है।
सोमवार को परमार्थ समाज सेवी संस्थान एवं हिन्दुस्तान यूनीलीवर लि0 के सहयोग से मयूर गार्डन में बने अस्थायी चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ सेंटर में चिकित्सक एवं अन्य मेडिकल स्टाफ को सुपोषण एवं स्वच्छता किट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंचार्ज कोविड-19 जमुना पैलेस डा0 संजीव प्रभाकर, डा0 संजीव वर्मा, डा0 संजीव गुप्ता एवं परमार्थ समाज सेवी संस्थान से वरूण सिंह व शिवमंगल सिंह उपस्थित रहे।
—






Leave a comment