
कुठौंद। कुठौंद थाना अंतर्गत बदमाशों ने ट्रक चालक से लूट कर भागने का प्रयास किया तभी सूचना पर तुरंत हरकत में आई कुठौंद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो एक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला।
रविवार रात को ट्रक ड्राइवर राहुल सिंह निवासी भरतपुर थाना चिरगांव जिला झांसी ने पुलिस को खबर दी कि वह अपने ट्रक में गिट्टी लादकर फर्रुखाबाद जा रहा था। इस दौरान जब वह देर रात को कुठौंद क्षेत्र के पंचवटी होटल पर चाय पी रहा था तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर उससे लूटपाट की। इस सूचना पर कुठौंद थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी सहित क्षेत्र में तैनात सभी पीआरवी वन मौके की ओर रवाना हुई और भागे बदमाशों का पीछा किया गया। कुठौंद कस्बे के बाहर थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी व उनके फोर्स का सामना घटना करके भाग रहे बदमाशों से हो गया। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार एक बदमाश अखंड प्रताप चतुर्वेदी निवासी सलेमपुर थाना राजपुर जिला कानपुर देहात को पकड़ लिया जबकि उसका दूसरा साथी भाग निकला। पकड़े गए बदमाश से पुलिस को तीन सौ पंद्रह बोर का तमंचा, दो कारतूस और लूट में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल बरामद हुई। पकड़े गए बदमाश को थाने लाया गया और मामले की खबर उच्चाधिकारियों को दी गई। पकड़े गए शातिर बदमाश का खुलासा सोमवार दोपहर को अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह ने किया जहां उन्होंने बताया कि पकड़ा गया अखंड प्रताप शातिर बदमाश और इस पर कुठौंद व कानपुर देहात में कई संगीन मामलों की रिपोर्ट है। इसके अलावा जो बदमाश मौके से फरार हुआ उस पर भी दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए बदमाश के बाकी साथियों की तलाश पुलिस कर रही है। जल्दी उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा।






Leave a comment