कालपी। कालपी कोतवाली के समीप स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में तैनात चिकित्सक की उसकी पत्नी व परिजनों ने दूसरी महिला को साथ रखने को लेकर पिटाई कर दी। उक्त मामले में दोनों पक्षों की ओर से कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई।
विदित हो कि नगर स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में काफी अरसे से कानपुर नगर निवासी डा. विनय पांडेय चिकित्सक के रूप में पदस्थ है और परिसर में बने सरकारी आवास पर रहते हैं। चर्चा है कि इसी दौरान उनके नगर निवासी एक युवती से प्रेम संबंध हो गए थे जिसकी जानकारी गत माह पहले उनकी पत्नी वर्तिका पांडेय को हुई थी जिस पर उन्होंने अपने परिजनों के साथ आकर हंगामा काटा था और कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा था जिस पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन धीरे धीरे मामला ठंडा पड़ गया था पर सोमवार शाम पांच बजे दूसरी पत्नी को रखने को लेकर खफा पहली पत्नी वर्तिका पांडेय तथा उसके रिश्तेदारों ने डाक्टर व उसकी कथित पत्नी की जमकर पिटाई कर दी जिससे सीएचसी परिसर में अफरा तफरी मच गई तथा घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सुंदर सिंह ने घटनाक्रम की जानकारी पुलिस के अलावा उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार को भी दी। मामला सरकारी चिकित्सक का उसकी पत्नी से जुड़ा होने के चलते प्रशासन भी हरकत में आ गया तथा एसडीएम भी घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद कार्रवाई करने की बात कही। वहीं सरकारी डा. विनय पांडेय ने अपनी पत्नी व सास तथा ससुर के अलावा दो अन्य लोगों के विरुद्ध उसकी मित्र सूर्या दीक्षित व उनके साथ घर में घुसकर मारपीट का प्रार्थना पत्र दिया। वहीं दूसरी ओर डाक्टर की पत्नी वर्तिका पांडेय ने भी डा. विनय पांडेय व सूर्या के खिलाफ प्रार्थना पत्र कोतवाली पुलिस को दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह ने दोनों पक्षों का प्रार्थना पत्र लेकर कार्रवाई की बात कही।






Leave a comment