
कालपी। जिले की प्रमुख नागा गद्दी श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर बड़ा स्थान कालपी में ब्राह्मण महासभा के मार्गदर्शक पूज्य संत महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 रामकरन दास जी महराज की अध्यक्षता में आयोजित परशुराम सेना की बैठक में सर्वप्रथम परशुराम सेना के भक्तों ने महाराज रामकरन दास महाराज का माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
विधानसभा प्रभारी अमित तिवारी उसरगांव ने कहा कि जिस तरह नगर में युवाओं में जागरूकता आई है इसके लिए नगर अध्यक्ष और उनकी टीम बधाई की पात्र है। इसी तरह सेना का विस्तार विधानसभा स्तर से लेकर जिला स्तर तक होना चाहिए। यदि हम संगठित होकर प्रयास करेंगे तो हमें हमारे अधिकार प्राप्त करने में कोई बाधा आड़े नहीं आ सकती। इसके बाद परशुराम सेना के नगर अध्यक्ष आदर्श मिश्रा ने कहा कि आज ब्राह्मण समाज के अस्तित्व और सम्मान पर कुठाराघात हो रहा है। राजनीति से लेकर सामाजिक क्षेत्र में ब्राह्मण अपेक्षित है। चौदह प्रतिशत जनसंख्या होने के बाद भी ब्राह्मण समाज को इन क्षेत्रों में पर्याप्त हिस्सेदारी नहीं मिल रही है। अब समय आ गया है कि हमें संगठित होकर संघर्ष करना होगा। नगर महामंत्री विवेक तिवारी ने कहा कि सेना के सभी सदस्य मोबाइल के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में रहें। इसी क्रम के अंत में इस सभा की अध्यक्षता कर रहे महामंडलेश्वर रामकरन दास महराज ने कहा कि ब्राह्मण के आचरण ब्राह्मण के कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज में अपने उच्च स्थान की गरिमा को बनाए रखने के लिए युवाओं को विशेष ध्यान देना होगा। ब्राह्मण की पहचान चोटी चंदन और जनेऊ से है जो अवश्य धारण करें। अंत में सभी परशुराम भक्तों ने विधिविधान के साथ पीपल, बरगद, नींबू, आम आदि के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से दीपू तिवारी, राम पांडेय, श्याम पांडेय, राहुल द्विवेदी, पारस दीक्षित, शिवकुमार द्विवेदी, आदित्य नगाइच, नंदन शर्मा, प्रखर शर्मा, कोमेश पाठक, आकाश द्विवेदी, वेदांश तिवारी, बाबा अभय शुक्ला, हर्षित त्रिपाठी, निशांत पाठक, अश्विनी शर्मा, देवा तिवारी, हर्ष, दीप, निखिल आदि परशुराम सैनिक उपस्थित रहे।






Leave a comment