जालौन। चौकी पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ एक युवक को पकड़ा। पकड़े गए युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दलालनपुरा निवासी मनोज कुमार पुत्र खचेरे रविवार की रात करीब नौ बजे अपने परिवार के साथ घर के अंदर कमरे में सो रहे थे तभी रात में अज्ञात चोर उनके घर में घुस गया। चोर ने कमरे में रखा एंड्रायड मोबाइल फोन व पर्स चोरी कर लिया। सुबह जागने पर मोबाइल न मिलने पर उन्हें मोबाइल व पर्स चोरी होने की जानकारी हुई जिसकी सूचना उन्होंने कोतवाली में दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल चोर की तलाश शुरू कर दी तभी चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित को सूचना मिली की चुर्खी रोड स्थित बालाजी मंदिर के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकडक़र जब उससे पूछताछ की तो वह हड़बड़ा गया। मोबाइल के बारे में पूछने पर भी वह कुछ नहीं बता सका। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ तो उसने बताया कि उसने दलालनपुरा मोहल्ले में मोबाइल चोरी किया था। पुलिस ने जब मनोज को बुलाकर मोबाइल दिखाया तो उन्होंने भी मोबाइल उनका होने की पुष्टि की। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम प्रीतम दोहरे निवासी मोहल्ला सहावनाका बताया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा।






Leave a comment