कालपी-उरई । कबीर विद्यालय में हैंड मेड पेपर में कैरीबैग तथा अन्य प्रोडक्ट बनाने का प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। जिसका शुभारम्भ  उप्र हाथ कागज निर्माता समित के अध्यक्ष  पं नरेन्द्र कुमार तिवारी कालपी द्वारा किया गया। जिसमे लखनऊ से आये कार्यकम संचालक त्रिलोकीनाथ भी मौजूद रहे।
   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेन्द्र कुमार तिवारी ने   सम्बोधित करते हुए कहा कि हुनर बेरोजगारी दूर करने में सहायक होगा। इतना ही नही कैरीबैग का प्रयोग पूरे देश मे बढ़ रहा है |  आप लोग हज़ारो रुपये प्रति माह कमा सकते हो। इस अवसर पर धर्मेंद्र गुप्ता, रवींद्र वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts