उरई. विकास खण्ड माधौगढ़ के सभागार मे गत दिवस   जिलाधिकारी डॉ  मन्नान अख्तर ने  ग्राम प्रधानों के साथ ई -चौपाल का आयोजन किया  जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी.
 सहायक विकास अधिकारी( पंचायत)एवं ग्राम प्रधान गण रामशरन दोहलिया, बी.पी.सिंह, राजेंद्र पाल, रामानंदी, राजबहादुर सिंह, नरेश,हाकिम सिंह, सत्यबीर सिंह, बिजय सिंह, राजबहादुर, जगन्नाथ पाल,अशर्फी लाल एवं कई  अन्य प्रधानों ने इस चौपाल में सहभागिता की

Leave a comment

Recent posts