
सपा नेताओं ने फूलन देवी की मां से मुलाकात कर किया गांव के विकास का वादा
कालपी। मंगलवार को पूर्व सांसद तथा दस्यु सुंदरी फूलन देवी की प्रतिमा का उनके पैतृक गांव शेखपुर गुढ़ा में प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान मौजूद सपा नेताओं ने उनकी मां से मुलाकात कर गांव के विकास का भी वादा किया।
वैसे तो दस्यु सुंदरी से संसद तक का सफर तय करने वाली फूलन देवी अब किसी परिचय की मोहताज नहीं है। राजनीति ने उन्हें शून्य से शिखर तक का सफर तय कराया है जिससे उनके गांव तथा उनकी बिरादरी का भी राजनीतिक रसूख बढ़ा है। हालांकि अभी तक समाजवादी पार्टी ने ही उन्हें अपनाया है और शायद इसी के चलते मंगलवार को पार्टी के नेता राजपाल कश्यप के निर्देश पर गांव आए सपा नेताओं ने उनकी प्रतिमा का अनावरण किया है। सूत्रों की मानें तो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सपा नेता राजपाल कश्यप ने उनकी मां मूला देवी से बातचीत कर गांव तथा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर सपा की सरकार आने पर क्षेत्र के संपूर्ण विकास का वादा किया है। इस मौके पर युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह यादव, गांव के पूर्व प्रधान रामबाबू निषाद, तेजप्रताप यादव, दिनेश यादव देवकली सहित बड़ी संख्या में समाजवादी तथा बिरादरी के लोग मौजूद रहे।






Leave a comment