
माधौगढ़। बंगरा में अचानक ब्लास्ट होने से लखनऊ तक धमाके की गूंज सुनाई दी। जन्माष्टमी के दिन बस में ब्लास्ट होने की घटना से शासन प्रशासन सक्रिय हो गया। एसपी ने घटना स्थल का दौरा कर बारीकी से जांच के निर्देश दिए। फारेंसिक टीम बस में मिले सामान की जांच में जुटी हुई है।

दोपहर सवा बारह बजे बंगरा में उरई से जगम्मनपुर जाने वाली बस नंबर यूपी 92 एटी 0360 में अचानक ब्लास्ट हो गया। बस में ज्यादातर स्कूली बच्चे और सामान्य सवारियां थी। अचानक धमाके की आवाज और आग से चीखपुकार मच गई। धमाके और आग से बस के शीशे टूट गए और बस क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में रूरा गांव के कई स्कूली बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए तो बृजकिशोर पुत्र गंगाप्रसाद निवासी हैदलपुरा व ओमकार गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार सीएचसी माधौगढ़ में किया जा रहा है। घटना में ब्लास्ट का सटीक कारण समझ नहीं आ रहा है लेकिन घटना स्थल पर मोबाइल की बैटरी, मिट्टी के तेल की छोटी बोतल आदि बरामद हुआ है जिसके आधार पर फारेंसिक टीम घटना की जांच करने में जुटी है। सूचना पाकर एसपी यशवीर सिंह, एएसपी डा. अवधेश कुमार सिंह, सीओ संजय शर्मा, इंस्पेक्टर बीएल यादव मौके पर पहुंचे जिसके बाद एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल मामला गंभीर नहीं है। ब्लास्ट सामान्य तौर पर मोबाइल के बैटरी फटने के कारण लग रहा है। फारेंसिक टीम की जांच के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा।







Leave a comment