उरई। जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के संबंध में बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग करेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रात: छह बजे से गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान, प्रात: सात बजे से नगर में स्थित अ_ारह महान विभूतियों की मूर्तियों पर माल्यार्पण, प्रात: आठ बजे से सरकारी/गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान, प्रात: नौ बजे से शासन की विकास योजना का प्रचार प्रसार विकास भवन उरई, प्रात: दस बजे से सभी विद्यालयों/कार्यालयों में पौधरोपण, प्रात: ग्यारह बजे से चुर्खी रोड, शमसान घाट एवं जिला प्रशासन द्वारा नियत स्थानों पर पौधरोपण, प्रात:  ग्यारह बजे से नर नारायण सेवा संस्थान स्टेशन रोड द्वारा गरीब, निराश्रितों को भोजन वितरण, प्रात: साढ़े ग्यारह बजे से गांधी चबूतरा ठड़ेश्वरी मंदिर एवं छत्रसाल इंटर कालेज जालौन में गांधी चबूतरा पर रामधुन कार्यक्रम (पांच व्यक्तियों के साथ), अपराह्न साढ़े बारह बजे से डेढ़ बजे तक कंजड़ बस्ती राजेंद्र नगर एवं सिद्धिविनायक अस्पताल के पीछे चौरसी में मिठाई वितरण, अपराह्न डेढ़ बजे से मरीजों को फल वितरण जिला अस्पताल एवं महिला अस्पताल एवं अपराह्न ढाई बजे बजे वृद्धाश्रम उरई में फल वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 अगस्त की रात्रि में सरकारी कार्यालयों, भवनों तथा अन्य इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े एतिहासिक स्मारकों को प्रकाशित किया जाए। समस्त अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत प्रत्येक चौराहे पर लाउडस्पीकर लगाकर 15 अगस्त को प्रात: छह बजे से देशभक्ति गीतों को बजवाना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, कारागार अधीक्षक सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a comment

Recent posts