ऊमरी-उरई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य एवं क्षेत्रीय वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र सिंह राजावत कन्हरपुरा को गुंडों द्वारा हत्या की धमकी दिये जाने से मीडियाकर्मी आंदोलित हैं। चेतावनी दी गई है कि इसमें शामिल असामाजिक तत्व तत्काल गिरफ्तार किये जायें वरना पत्रकारों को जनांदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
कस्बे में गत दिनों इसे लेकर वरिष्ठ पत्रकार गजेंद्र सिंह चौहान के आवास पर ग्रामीण पत्रकारों की आपात बैठक आयोजित हुई। जिसमें एक स्वर से मांग की गई कि धमकी देने वाले को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये तांकि भविष्य में कोई पत्रकारों के लिए ऐसा दुस्साहस न कर सके। बैठक में सुरेंद्र सिंह राठौर, बबुआ राठौर, राकेश कुमार, प्रदीप गौरव, अमित पुरवार, रामबाबू रजक, सुरेंद्र श्रीवास्तव, सुखदेव सिंह, मानसिंह, दिलीप दुहौलिया, राजकुमार त्रिपाठी, वीरेंद्र द्विवेदी, उमेश रेजा, सुखलाल, सानू, हरनारायन त्रिपाठी, रामप्रकाश बाथम, परमसिंह चतुर्वेदी आदि पत्रकार मुख्य रूप से मौजूद रहे।






Leave a comment