उरई (सू0वि0)।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने स्थानीय राजकीय मेडिकल काॅलेज में इमरजेन्सी वार्ड व भारतीय जन औषधि केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाये | किसी भी मरीज के लिये बाहर से दवा न लिखी जाये। उन्होने मरीजों के परिजनों से वार्ता कर उनका हाल जाना, जल्द ही मरीजों के स्वस्थ्य होने की कामना की। उन्होने कहा कि प्रदेश में कोविड की स्थिति नियन्त्रित है | किसी को भी घबड़ाने की आश्यकता नही है। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि अस्पताल व बेड रिजर्व रखे, उ0प्र0 सरकार ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। उन्होने कहा कि मेडिकल कालेज में भर्ती मरीजों को बेहतर इलाज दिया जाये | इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होने मरीजों से मुलाकात कर मरीजों को अस्पताल में मिलने वाले दवाइयों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने डिजिटल एक्स-रे मशीन का फीता काटकर उद्घाटन कर अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 घनश्याम अनुरागी, विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी(नमामि गंगे) विशाल यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0डी0 शर्मा आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।







Leave a comment