उरई।
हाइवे के पास लोडर को रोक कर वसूली के लिये वाणिज्यकर अधिकारी बनकर झांसा देने वाले 05 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि जनपद कानपुर के थाना घाटमपुर निवासी मुलू कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि बीती रात जब वह लखनऊ से आकर मुर्गी दाना की एक खेप एट कस्बे में उतारने के बाद शेष माल झांसी ले जाने के लिए ओवरब्रिज के पास पहुंचा तो एक स्कार्पिओ ने सामने से आकर रोक लिया जिसमें पांच लोग सवार थे। उन्होंने अपना परिचय जीएसटी अधिकारी के रूप में दिया और उससे घूस मांगने लगे। एतराज करने पर उन्होंने ड्राइवर के साथ मारपीट की। इस मामले का मुकदमा महेन्द्र कुमार आदि दो लोगों के खिलाफ नामजद व तीन अज्ञात लोगों पर दर्ज किया गया था। त्वरित विवेचना कर पुलिस ने आज सभी बदमाशों की पहचान कर पांचो लोग गिरफ्तार कर लिये। जिनमें कोंच के गोखले नगर निवासी महेन्द्र कुमार यादव, थाना डकोर के कहटा निवासी दानसिंह परिहार, जनपद वाराणसी के थाना चैबेपुर अन्तर्गत जालूपुर निवासी संदीप यादव, कालपी के देवपुरा निवासी जतिन कुमार और भोगनीपुर निवासी धर्मेन्द्र शामिल है। इनकी स्कार्पियो गाडी यू0पी0-65 बीक्यू-1888 को सीज कर दिया। सभी अभियुक्तो पर भयादोहन, कूटरचना, मारपीट व बलवा की धारायें लगायी गयी है।
गिरफ्तार लोग वनविभाग से सम्बन्धित बताये गये।







Leave a comment