सिरसाकलार-उरई।
तेज तर्रार और मृदुभाषी प्रभारी निरीक्षक कृष्णपाल सरोज ने कोटरा से स्थानान्तरित होकर आने के बाद यहां का कार्य भार समाल लिया है। इस अवसर पर उन्होंने सहयोगी स्टाफ से परिचय किया और पत्रकारों से भी संक्षिप्त वार्ता की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शान्त प्रिय जनता के अनुकूल माहौल बनाकर अराजक तत्यों के हौसले पस्त किये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश और मर्गदर्शन के अनुरूप फरियादियों की शिकायतों को सम्वेदनशीलता से सुनने और उनके निस्तारण के लिए त्वरित कार्यवाही करने में कोई कसर नहीं छोडी जायेगी। उन्होंने कहा कि लम्बित विवेचनाओं को शीघ्रताशीघ्र तार्किक परिणति पर पहुंचाया जायेगा। उन्होंने कहा कि फरियादियों से सुविधा शुल्क की वसूली की कोई गुंजाइश नहीं रहनी दी जायेगी। सब इन्सपेक्टर मूल चन्द्र यादव भी इस अवसर पर उपस्थित थे।







Leave a comment