उरई | झाँसी रोड स्थित नगर के एक गेस्ट हाउस में भाजपा युवा मोर्चा ने वाई ट्वेंटी इंडिया चौपाल लगाकर युवाओं को उद्योग क्रांति में युवाओं की सहभागिता कैसे बढ़े इस पर चर्चा हुई। कार्यक्रम के आयोजक जिला उपाध्यक्ष सुभाष पिण्डारी रहे। मुख्य वक्ता के पी सिंह पत्रकार, प्रवीण सिंह जादौन प्रदेश महामंत्री, सहकार भारत, रोहित त्रिपाठी रहे। चौपाल में रोहित त्रिपाठी रानू द्वारा भविष्य के कार्य, जैसे कि उद्योग, नवाचार आदि पर चर्चा की गई। प्रवीण सिंह द्वारा जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन के बारे में युवाओं को बताया गया। पत्रकार के.पी. सिंह द्वारा स्वास्थ्य, कल्याण और खेल के बारे में युवाओं के लिए एजेंडों आदि विषयों पर चर्चा की। उन्होंने वे गुर बताया जिनसे देश का युवा और अधिक मजबूत एवं ऊर्जावान बन सके। उन्होंने कहा कि चाहे कौशल विकास योजना हो या विश्वकर्मा श्रम विकास योजना, सभी योजनाओं का उद्देश्य देश के युवाओं की क्षमता में वृद्धि करना है ताकि उनके कौशल को विकसित कर उनका मार्गदर्शन किया जा सके। वहीं अन्य पदाधिकारियों ने कहां कि चौपालों के माध्यम से लोगों को जोड़ने का प्रयास करें। इस दौरान अमित बाथम क्षेत्रीय महामंत्री युवा मोर्चा, प्रशांत दुवेदी क्षेत्रीय महामंत्री युवा मोर्चा, अमिय त्रिपाठी जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा जालौन, सुरेंद्र शिवहरे, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, मनेन्द्र गुर्जर, प्रशांत शर्मा एट, विपिन पालीवाल डकोर, अभय गौर, अपूर्व मिश्र, सूर्यांशु मिश्रा, अमित , जितेंद्र चौहान अटरिया, विकास दुबे, प्रांजल शर्मा, शिवम त्रिपाठी, शिवप्रताप परिहार , एडवोकेट नरेंद्र सिंह, रामजी पाल, सहित दो सैकड़ा से अधिक युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री भाजपा अग्निवेश चतुर्वेदी ने किया।







Leave a comment